पुलवामा आतंकी हमला
दिल्ली : पुलवामा हमले के बाद पूरा देश गमगीन और आक्रोशित है। सीआरपीएफ के जवानों की शहादत की खबर जैसे-जैसे उनके घर पहुंची वहां मातम पसर गया। पूरा देश इन जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं। यदि आप भी इन वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर सकते हैं।
बता दें कि गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के वाहनों को निशाना बनाकर आत्मघाती विस्फोट किया गया। इस हमले में कम से कम 37 जवान शहीद हो गए। करीब 78 वाहनों में सीआरपीएफ के जवान जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। तभी विस्फोटकों से लदी एक स्कॉर्पियो ने बस में टक्कर मार दी। यह विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों और उनके आकाओं को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि आतंकियों के आकाओं ने बहुत बड़ी गलती की है और उन्हें इसकी सजा मिलेगी। पीएम ने कहा कि हमने सुरक्षा बलों के खुली छूट दे दी है। भारत ने कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान को दिया गया एमएफएन दर्जा वापस ले लिया है। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से जवानों और सरकार के साथ है।
0 comments:
Post a Comment