मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा का जीवन परिचय|
विवेक बिंद्रा जी को कौन नहीं जानता है दुनिया भर में इनके फेन फोलोवेर्स लाखों की तादाद में है, विवेक बिंद्रा द्वारा दी हुई सलाहों (Advice) से बहुत व्यापारी अपना व्यापर दोगुना बड़ा चुके है|
आज की युवा पीढ़ी ने भी उनसे कई तरह की बातें जानी है आज जब भी विवेक बिंद्रा का कही भी आगमन होता है तो वहां लाखों की तदादा में लोग आते है और उनकी बातों को सुनते है.
बहुत से लोगों ने बड़ी बड़ी कंपनियों ने आज उनसे प्राप्त ज्ञान को अपने जीवन में उतारा है और पहले से ज्यादा पैसे कमा रहे हैं.
बिंद्रा जी ने लाखों लोगों को जीवन जीने का सही मार्ग बताया है| विवेक बिंद्रा जी जोश भरी बातों से उनकी डूबी हुई नाव को दुबारा उभारा है और अपने काम के प्रति निष्ठा भाव को दुबारा जगाया है.
कभी समय मिले तो उनकी केवल एक विडियो को ही देखना ये हम नहीं कहते ये उनके फेन फोलोवेर्स कहते है की उनके जैसा बिज़नस कोच नहीं देखा पहले.
विवेक बिंद्रा जी का काम करने का अंदाज ही अलग है उनकी शकल पर जरा भी नहीं लगता की वे थोडा भी थके हुए है या फिर किसी बात से परेशान है| नए तरीके नयी नयी तकनीके बताते है| हारा हुआ व्यापारी भी उन से मिलकर नयी तकनीक ले कर वापस घर जाता है और कई व्यापारियों का मानना है की विवेक बिंद्रा जी एक अच्छे मोटीवेशनल स्पीकर है और एक अच्छे बिज़नस कोच भी है
विवेक बिंद्रा का जन्म 05 अप्रैल 1978 को दिल्ली में हुआ था |
बिंद्रा जी जब 2 ½ साल के थे तभी उनके पिता जी की मृत्यु हो गयी थी और कुछ समय के बाद उनकी माता का विवाह किसी अन्य व्यक्ति के साथ हो गया.
अब आपको उनके जीवन के बारे में यही से पता चलता है की उनका जीवन कितना संघर्ष भरा रहा है अगर देखा जाये तो उनका जीवन आज कुछ भी नहीं होता अगर वे अपने जीवन में आई परेशानियों से हार गए होते.
उनकी शादी कुछ साल पहले ही हो चुकी है| उनके घर में उनकी पत्नी और एक बेटा है.
विवेक बिंद्रा की इनकम – How Much Income Of Vivek Bindra in Hindi
विवेक बिंद्रा जी ने 06 दिसम्बर 2013 को एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की| उस यूट्यूब का नाम Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker है.
अब उनकी वीडियोस में इतना दम था की 2017 में विवेक जी ने 15 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर को हांसिल कर लिया था आज भी उनके सब्सक्राइबर उनके फैन फोलोवरस की गिनती बढती जा रही है|
आज 04 अगस्त 2018 को उनके 40 लाख 50 हजार से भी ज्यादा YouTube Subscriber है
उनकी इनकम का एक स्रोत नहीं है| उन्हें कई जगह से इनकम होती है| आज यूट्यूब, सेमिनार और कई कम्पनीज से उन्हें इनकम होती है| कहा जाये तो उन्हें अच्छी खासी इनकम हो जाती है जिसमे में वे खुश है| उनकी आय का तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन उनको आज पूरा भारत जनता है.
दिन प्रतिदिन उनके सेमीनार अलग अलग राज्यों में होते रहते है उनसे मिलने के लिए पहले ही सिट बुक करवानी पड़ती है| उनकी ढेर सारी वीडियोस में उन्होंने बाउंस बैक (Bounce Back) शब्द का प्रयोग किया है.
ये शब्द हमें बहुत मोटीवेट करता है| विवेक बिंद्रा की सभी विडियोस पर लाखों में व्यूज होते हैं आज भी जब उनकी एक विडियो अपलोड होती है तो लाख व्यूज कुछ घंटों में ही देखने को मिलते है.
विवेक बिंद्रा का जीवन बड़ा ही संघर्षपूर्ण रहा है उनका जीवन प्रेरणादायक है| बिना माता पिता के जीवन जीना तो बहुत मुश्किल होता है| उस पर हायर एजुकेशन लेना और भी बड़ी परेशानी की बात है.
विवेक जी ने अपनी शुरूआती पढाई तो आम विधालयों से की और बाद में XAVIER College से 1999-2001 में BBA किया | ये कॉलेज दिल्ली में स्तिथ है बाद में MBA की पढाई लोन लेकर नॉएडा से AMITY BUSINESS College से की थी| ये कोर्स सन् 2001-2005 में किया था.
जब भी उनसे उनके अतीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यही बताया की उनका जीवन शुरु में बहुत संघर्षपूर्ण रहा है.
विवेक बिंद्रा की सक्सेस का राज – Biography Of Vivek Bindra Motivational Speaker In Hindi
जब विवेक बिंद्रा अपनी MBA की पढाई पूरी कर रहे थे तभी उनके एक अध्यापक ने उन्हें श्रीमदभागवत गीता दी और श्रीमदभागवत गीता की शक्ति के बारे में बताया| आज भी विवेक बिंद्रा जी को श्रीमदभागवत गीता की अधिकतर दोहे कही हुई सत्य घटनाये याद हैं.
श्रीमदभागवत गीता को विवेक बिंद्रा ने अपने जीवन में उतार लिया है जिसके कारण आज उन्हें सक्सेस प्राप्त हुई है.
विवेक बिंद्रा जी के अवार्ड्स – Dr. Vivek Bindra History in Hindi
- Best Corporate Trainer :Maruti Suzuki
- Training for the largest of HR Professionals Under One Roof : Golden Book of worlds
- Best CEO Coach in India – TIMES OF INDIA – Speaking tree (February 2017)
- Best Leadership Trainer in Asia – Marshal Goldsmith @ World HRD Congress, Mumbai (February 2017)
- Think Tank of CORPORATE ASIA – World Leadership Fedration, Dubai (February 2017)
- Best Motivational Speaker- Maruti Suzuki India Ltd( May 2015)
- Excellence Award- Secrets of Success – Rotary Club of Delhi Mid Town (June 2014)
- Leadership Award- DLF Industries Association
- Most Inspirational Keytone Speaker- Idian Institute of Technology, IIT- Roorkee etc…
विवेक बिंद्रा आज के समय में व्यापारियों, उद्यमियों के लिए एक अजूबे के रूप में है| आज उदास बैठा व्यापारी भी उनसे मिलने के बाद नयी उम्मीद की किरण ले कर आता है.
कोई भी हारा हुआ व्यक्ति उनसे मिल कर खिलखिला उठता है| जिस तरह का कठिन जीवन उन्होंने जिया है| बड़ी ही तारीफ की बात है.
nice post and contant is most useful. for other information .
ReplyDeletepositive-attitude
nice blog and keep it sharing how-to-build-your-career
ReplyDeleteAmazing Article i really like it Thanks For Sharing Vivek Bindra Biography
ReplyDelete