Most Welcome on my Site (BHABUA)

Most Welcome on my Site (S.K. ENTERPRISES BHABUA)

Bank Mitra


आप चाहे युवा हों या रिटायर्ड एम्पलाई अगर आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो यह जॉब आपके लिए है। प्रधानमंत्री जनधन योजना से जुड़कर यानी बैंक मित्र बनकर आप पैसा कमा सकते हैं। 

बैंक मित्र को न्यूनतम 5000 रुपए का फिक्सड वेतन मिलेगा, इसके अलावा खातों में लेन-देन पर अलग से कमीशन भी मिलेगा। साथ ही बैंक मित्र के लिए अलग के एक कर्ज स्कीम भी तैयार की गई है। इसमें उसे कंप्यूटर, वाहन आदि के लिए कर्ज भी बैंक देगा।












Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) :-
     आधार सक्षम भुगतान प्रणाली / Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) बैंक खाते से पैसा पाने का एक माध्यम है | इस प्रणाली से पैसा पाने के लिए आपको न तो अपने हस्ताक्षर और न ही Debit Card की आवश्यकता है | आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) के माध्यम से पैसा प्राप्त करने के लिए आपको बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं है | दरअसल, यह Authentication के लिए Aadhaar Card का उपयोग करता है | UPI और USSD की तरह, यह भी NPCI की एक और नई पहल है |

AEPS के लाभ :-
  •  Banking Correspondent के माध्यम से आप वित्तीय और गैर वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं |
  • किसी भी बैंक के Banking Correspondent किसी भी बैंक की निर्दिष्ट लेनदेन कर सकते हैं |
  • हस्ताक्षर या Debit Card की कोई जरूरत नहीं है |
  • यह Fast और Secure है। कोई भी आपके Finger print नहीं छाप सकता |
  • Banking Correspondent सूक्ष्म POS के साथ दूर ग्रामीण जगह पर पहुँच सकते हैं     
AEPS के माध्यम से लेन -देन 




























































आधार सक्षम भुगतान प्रणाली / Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) आपको बैंकिंग सुविधा देता है | हालांकि, ये 4 सेवाओं AEPS के माध्यम से किया जा सकता है :-
  1. Balance Check
  2. Cash Deposit
  3. Cash Withdrawal
  4. Aadhaar to Aadhaar Fund Transfer
Fund transfer के अलावा, आप किसी भी बैंक के Banking Correspondent के माध्यम से सभी लेनदेन कर सकते हैं | Fund transfer के लिए, आपको अपने बैंक के BC की जरूरत है |

AEPS की आवश्यकताएँ :-

आधार सक्षम भुगतान प्रणाली / Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) के माध्यम से आपको किसी भी कागज या Card के बिना पैसा मिल सकता है | हालांकि, आपके Aadhaar number को आपके बैंक खाते के साथ पंजीकृत होना चाहिए | अगर आपने अपना Aadhaar number अपने बैंक खाते के साथ पंजीकृत नहीं है तो आधार सक्षम भुगतान प्रणाली / Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) आप के लिए उपयोगी नहीं है | AEPS लेनदेन के लिए, आपको निम्नलिखित जानकारी की जरूरत है :-




  1. Aadhaar Number
  2. Bank IIN or Name
  3. Fingerprint
इसका मतलब है, आपको बैंक लेनदेन के लिए केवल अपने आधार नंबर को याद करने की जरूरत है | यह बस मोबाइल नंबर याद रखने जैसा है |

आधार कार्ड के लिए प्रमाणीकरण :-

याद रखें, आधार नामांकन के समय आपके उंगलियों के निशान (fingerprints) और iris image ली जायेगी | ये biometric data आपके Aadhaar number के साथ जोड़ दिया जाएगा | ये biometric data हर एक व्यक्ति के लिए Unique होता है | किन्हीं भी दो व्यक्तियों की iris image या उंगलियों के निशान (fingerprints) एक सामान नही हो सकते | इस प्रकार, आपका Aadhaar number आपकी उंगलियों के निशान (fingerprints) से सत्यापित किया जा सकता है | यह biometric authentication बैंकिंग लेन-देन के लिए Aadhaar को एकदम सही बनाता है | दरअसल, यह हस्ताक्षर की जगह ले रहा है |

AEPS काम कैसे करता है :-

यह आश्चर्य की बात है कि Aadhaar number के माध्यम से आप अपने बैंक खाते का उपयोग कर सकते हैं | लेकिन यह संभव है जब आपका Aadhaar आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ (link) है | यह linking आपके Aadhaar को आपके बैंक खाते तक पहुंचाता है | उंगलियों के निशान (fingerprints) UIDAI द्वारा प्रमाणित होते है | और UIDAI उपयोगकर्ता की प्रामाणिकता के बारे में बैंक को बताता है |एक बार,जब UIDAI उपयोगकर्ता को प्रमाणित कर देता है, बैंक लेनदेन करने के लिए उपयोगकर्ता को हरी झंडी दे देता है | इस प्रकार, AEPS में 6 संस्थाएं शामिल हैं :-



  1. आप स्वयं  (बैंक ग्राहक)
  2. Banking correspondent – The facilitator of AEPS
  3. BC का बैंक – बैंक जो Banking correspondent जुड़ा हुआ है |
  4. आपका बैंक – बैंक जिसमे आपका बैंक खाता है |
  5. NPCI – यह लेनदेन का बदलना , समाशोधन (clearing) और निपटान करता है |
  6. UIDAI – उंगलियों के निशान (fingerprints) के प्रमाणीकरण के लिए |

AEPS के Charges :-

UPI के विपरीत, AEPS अपेक्षाकृत एक महंगा सौदा है | एक सौदे के लिए आपको 15 रुपये तक देना पद सकता है | वहीँ दूसरी ओर UPI Nominal के लिए मुफ्त है | AEPS के लिए तीन संस्था शामिल होंगी :-
  1. UIDAI प्रमाणीकरण के लिए मामूली Fees Charge कर सकते हैं, लेकिन यह अभी तक कोई Charge नहीं है |
  2. NPCI प्रमाणीकरण के लिए 10 पैसे और निपटान के लिए 25 पैसे Charge करता है |
  3. बैंक लेनदेन के लिए मूल्य का 1% चार्ज कर सकते हैं, अगर यह अन्य बैंक से संबंधित है | अन्य बैंक से लेनदेन के लिए न्यूनतम फीस 5 रुपए और अधिकतम फीस 15 रुपये होगा |





















  

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of Sujeet Kumar. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

3 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. I have seen your blog and very informative post about Aadhaar Enabled Payment System. This is very detailed post for every person. Thanks for the sharing such a knowledgeable post.

    ReplyDelete